लॉन्ग आइलैंड में पीएचसी तो है लेकिन लैब टेक्नीशियन और एम्बुलेंस नहीं, बिना टेस्ट का कैसा इलाज?

लॉन्ग आइलैंड पीएचसी में लैब टेक्नीशियन और एंबुलेंस नहीं है, इमरजेंसी में हॉस्पिटल तक जाने के लिए लोग प्राइवेट वाहन पर निर्भर हैं,

0
74

दिनाक 19 जनवरी 2025, लॉन्ग आइलैंड पीएचसी में लैब टेक्नीशियन और एंबुलेंस नहीं है, इमरजेंसी में हॉस्पिटल तक जाने के लिए लोग प्राइवेट वाहन पर निर्भर हैं, लैब टेक्नीशियन के अभाव में बिना टेस्ट का कैसे इलाज हो रहा है किसी को नहीं पता, अगर कोई मरीज़ गंभीर हो गया तो सी.एच.सी. रंगत तक पहुंचने के लिए सी एम्बुलेंस भी नहीं है।

Previous articleपी.एम.बी.सी श्री विजया पुरम ने बुलडोजर लाकर हटाया फुटपाथ पर अवैध कब्ज़ा! हुई जोरदार बहस!
Next articleक्या प्रशाशन लोगो का 5 मांग पूरा करेगा या होगा लॉन्ग आइलैंड में सामूहिक धरना?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here