Report : Pankaj Singh

दिनाक 14 नवम्बर 2023 को पोर्ट ब्लेयर के हैडो मे भारी बरसात और लैंड स्लाइडिंग के कारण एक घर के ऊपर पेड़ गिर गया । गनीमत रहा की पेड़ गिरने से जान माल का कोई हानी नहीं पहुंचा सिर्फ घर का छत को थोड़ा सा छती पहुंचा है ।

संज्ञान मे आते ही अग्नि शमन विभाग चातम और हैडो, पुलिस और वन विभाग अपने एक्शन मे आए और गिरा हुआ पेड़ को अपने औजारो से काट कर वहाँ से हटाया । साथ मे लैंड स्लाइडिंग के वजह से रास्ते मे जो पेड़ गिरे थे उसे भी हटाया गया ताकि रास्ता साफ हो सके ।

आपको येहां बता दे की अंडमान और निकोबार द्वीप समूह मे खराब मौसम के दौरान अक्सर घरो पर पेड़ गिर जाते है जिस कारण घरो को छती तो पहुंचता ही है कभी कभार बड़ा हादसा हो जाता है और किसी न किसी का जान भी चला जाता है ।

Previous articleदिवाली की रात मे रंगत के एक घर मे चोर ने किया अपना हाथ साफ, पुलिस कर रही जांच पड़ताल ।
Next articleविशाल जॉली जी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ ज्वलंत मुद्दो को लेकर माननीय उपराज्यपाल जी से मिले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here