Report : Pankaj Singh
दिनांक 07 जुन 2023, अण्डमान मे बरसात का आगमन हो चुका है, खराब मौसम के चेतावनी के साथ इन दिनो अण्डमान मे 40-50 किलोमीटर हवा के रफतार के साथ जबरदस्त बरसात हो रहा है। जहाँ उत्तर और मध्य अण्डमान मे सड़को के गड्ढे पानी से भर गए है तो वहीं पोर्ट ब्लेयर के बाज़ार हर साल की तरह पानी से भर गया है।
जल भराव के कुछ ही देर मे उसके विडीयो और फोटो सोसल मिडीया मे वैरल होने लगा, जिसे देखकर लोगो ने पोर्ट ब्लेयर मुंसिपल को आड़े हाथो लिया तो कुछ ने स्मार्ट सिटी का हवाला देकर ताने मारे। कारण कुछ भी हो, नजारा देखकर तो येही लग रहा है की पोर्ट ब्लेयर बाज़ार मे बाढ़ आ गया है। पानी लगभग चलती हुई कार के आधे हिस्से तक पहुंच जाना उसे बाढ़ के वर्ग मे तो रख ही सकते है। बल्कि ये इस साल कि सुरुआती बरसात है। हो सकता है आगे अण्डमान मे इससे भी बड़े बरसात हो उस समय हो सकता है की हालात इससे भी बदतर हो जाए।
लेकिन इस घटना का एक सच्चाई ये है की इस तरह की बाढ़ जैसे हालात सिर्फ इस साल ही नही बने, बल्कि ये समस्या हर साल का है और पिछले कई सालो से भारी बरसात के दौरान उस छेत्र मे इसी तरह पानी का भराव होता है। माना जाता है की इसका कारण आस पास के ड्रेनेज का साफ न होना है। जिससे कचड़े के कारण ड्रेनेज ब्लौक हो जाता है, जिससे पानी बाहर निकलने मे समय लेता है और उस कारण से उस छेत्र मे एक लंबे समय तक पानी भराव रहता है। लोगो का मानना है कि इस तरह के समस्याओ के साथ स्मार्ट सिटी का सपना देखना व्यर्थ है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना जरुरी है।