जनकपुर का सड़क सालो से क्षतिग्रस्त हाल मे जिससे लोग है परेशान लेकिन पुनर्निर्माण मे भी कई है समस्याएं।
Share
Report : Pankaj Singh
दिनाक 23 मई 2023 को रंगत के सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया (DANICS) जी ने रंगत के जनकपुर सड़क का निरीक्षण किया जो की कई सालो से बहुत ही क्षतिग्रस्त हाल मे है। उनके साथ रंगत APWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और दसरथपुर ग्राम कि प्रधान श्रीमति रुपारानी हलदर भी मौजुद थी।
चुंकी जनकपुर का सड़क दसरथपुर पंचायत के आधिन आता है इसलिए रुपारानी हलदर ने इस सड़क को जल्द से जल्द पुनर्निर्माण का अनुरोध किया। लेकिन जब उस सड़क के उपर चर्चा हुआ तो पता चला की ये कार्य इतना आसान नही है। क्योंकी ये सड़क पहले ज़िलापरिसद के आधिन था, फिर ये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आधिन चला गया।
APWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि सिर्फ सड़क निर्माण के लिए ही फंड मंजुर किया गया है, उसके रख रखाव का कोई फंड अब तक नही दिया गया है इसलिए इस फंड मे सड़क बनाने का ही प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता है जिसके अंतरगत APWD रंगत बहुत जल्द ही टेंडर काल कर सकता है।
रुपारानी हलदर ने सहायक आयुक्त जी से अनुरोध किया कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो, कम से कम स्कूलों के खुलने से पहले। लेकिन ये संभव नही है क्योंकी इस प्रक्रिया मे समय लगता है और ये सड़्क अलग विभाग के आधिन है तो इसका मरम्मत का जिम्मा भी नही लिया जा सकता है। लेकिन सहायक आयुक्त जी ने APWD को निर्देस दिये की जितना जल्द हो सके टेंडर काल करके प्रक्रिया सुरु करे।