Report : Pankaj Singh

दिनांक 17 मार्च 2023 को रंगत के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक मे जिला आयुक्त श्री अंकित यादव ( IAS ) जी के अध्यछता मे रंगत तहसील के जल संसाधनों और पर्यटन विकास के मुद्दो पर चर्चा किया गया।  ये बैठक रंगत के सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया (DANICS ) , मध्य अंडमान के DFO श्री अब्दुल कयुम (IFS ), रंगत के  DYSP श्री विशेश धत्तरवाल, रंगत कि प्रमुख सुश्री सिता माझी और सारे PRI  के मौजुदगी मे चला।

चुंकी आप जानते है की इन दीनो गर्मी के मौसम मे मध्य अंडमान खास तौर पर रंगत के क्षेत्रों मे पानी कि बहुत किल्लत चल रहा है। अधिकांस प्राकृतिक जल संसाधन सुख गए है , जल कि सतह निचे चला गया है।  प्रशासन और विभाग लोगो को जल आपुर्ती कराने के मुद्दे पर जुझ रहे है।

इन्ही सब समस्याओ का समाधान निकालने के लिए ये बैठक किया गया, जिसमे इन मुद्दो पर गहन चर्चा की गई।  मध्य अंडमान के DFO के तरफ से अस्वासन दिया गया की वन विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मे जहां तक हो सकेगा वन विभाग चेक डैम का निर्माण करेगा , और साथ मे जहां जरुरी होगा वहां पर वन विभाग के तरफ से NOC दिया जायेगा।

चूँकि पिछले दिनो रंगत मे मुख्य सचिव जी के दौरा के दौरान मुख्य सचिव जी ने इन सब मुद्दो पर विभागो को निर्देश दिये थे उसी के अनुसार इस बैठक मे भी उन निर्देशो को पालन करने पर चर्चा हुई।  और नये जल संसाधनों को खोजने और निर्माण करने पर चर्चा हुआ, और साथ मे रंगत मे पर्यटन विकाश के मुद्दो पर भी चर्चा किया गया।  आप सभी जानते है कि लौक डाउन के बाद रंगत से पर्यटन लग भग समाप्ति के कगार पर आ गया है, जिसे दोबारा स्थापित करना बहुत जरुरी है।

Previous article5 days Free Coaching Classes going to organized at Parnashala Panchayat
Next articleANTCC को बड़ा झटका, उत्तर और मध्य अण्डमान के जिला परिषद अध्यक्षा सहित अन्य 5 ZP मेंबर्स ने ANTCC से इस्तीफ़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here