असली नायको को असली श्रद्धांजलि, अब से अण्डमान के 21 द्वीपो के नाम 21 परम वीर चक्र विजेताओ के नाम पर।
Share
आप सभी जानते है की परम वीर चक्र की शुरूआत 26 जनवरी 1950 को की गई, यह पदक दुश्मन का मुकाबला करते हुए अदम्य साहस अथवा जांबाजी अथवा बहादुरी के बड़े कारनामे अथवा जान न्योछावर करने को सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है।
लेकिन बहुत कम लोगो को पता होगा कि इस पदक को पाने वाले कौन कौन से वीर थे और उनके बहादुरी के करनामे क्या थे। अक्सर हम देखते है कि किसी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर किसी न किसी चिज का नामंक्रण हो जाता है। येहां तक की नेताओ के नाम पर भी देश मे कुछ न कुछ है, लेकिन जिन जांबाज वीरो ने हमारे देश के लिये और हमारे लिये अपने जान दिये उनके नाम कहीं ढूंढ़ने से भी नही मिलते।
आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को अण्डमान और निकोबार द्वीप समुह मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जनम तिथी और प्राक्रम दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विडीयो कोंफ्रेंस द्वारा अण्डमान के 21 बड़े और बिना नाम वाले द्वीपो के नाम 21 परम वीर चक्र विजेताओ के नाम पर रखे। जिन्होने अपने अदम्य साहस को दिखाते हुए दुशमनो से भीड़ गये।
वो परम वीर चक्र विजेता और द्वीप के नाम इस प्रकार है, सूबेदार और ऑनरेरी कैप्टन करम सिंह के नाम पर करम सिंह द्वीप , मेजर राम राघोबा राणे के नाम पर राणे द्वीप , नायक जदुनाथ सिंह को जदुनाथ द्वीप, हवलदार मेजर पीरू सिंह के नाम पर पीरू द्वीप, कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया के नाम पर सलारिया द्वीप, लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा के नाम पर धन सिंह द्वीप, सूबेदार जोगिंदर सिंह के नाम पर जोगिंदर द्वीप, मेजर शैतान सिंह के नाम पर शैतान सिंह द्वीप, कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद के नाम पर अब्दुल हमीद द्वीप, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर के नाम पर तारापोर द्वीप, लांस नायक अलबर्ट एक्का के नाम पर अलबर्ट एक्का द्वीप, मेजर होशियार सिंह के नाम पर होशियार द्वीप, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के नाम पर खेत्रपाल द्वीप, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के नाम पर सेखों द्वीप, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन के नाम पर परमेश्वरन द्वीप, नायब सूबेदार बाना सिंह के नाम पर बाना द्वीप, कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर विक्रम बत्रा द्वीप, कैप्टन मनोज कुमार पांडे के नाम पर मनोज पांडे द्वीप, सूबेदार मेजर संजय कुमार के नाम पर संजय द्वीप, सूबेदार मेजर रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव के नाम पर योगेंद्र द्वीप ।