इस बार CTET  मे आवेदन का मत्रा निर्धारीत किया गया।  जहां दुसरे राज्यो मे ये मात्रा लाखो मे था तो वहीं अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह मे सिर्फ 765  निर्धारीत किया गया जो कि सिर्फ  3 दिनो मे ही पुर्ण हो गया।  और इन 3  दिनो मे हमेसा कि तरह  वेबसाईट का सर्वर धिमा होने के कारण अण्डमान के दुर दराज ग्रामीन क्षेत्रों मे CTET  उमीदवारो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उमीदवार जहां कम अवेदन कि मत्रा निर्धारीत होने पर हैरान थे तो वहीं उनका उमीद तब टूटा जब ये मात्रा सिर्फ 3 दिनो मे ही पुर्ण हो गया।  वहीं दिल्ली मे अवेदन की मत्रा 2 लाख 65 हजार से उपर होते हुए भी इन 3 दिनो मे सिर्फ  8 हजार से 9 हजार के  बीच ही अवेदन हुआ।

देखा जाय तो अण्डमान मे अभि भी CTET के हजारो उमीदवार CTET का आवेदन कर न सके।  ये उमीदवार सिर्फ इसी उमीद मे बैठे है कि सायद कुछ दिनो मे ये मत्रा बढ़ाया जाय।  नही तो उन्हे दुसरे राज्यो मे आवेदन करना पड़ेगा और परीक्षा भी उसी राज्य मे देना होगा जो की अण्डमान वाशियों के लिये बहुत खर्चीला साबीत होगा।

लेकिन ये सवालो के घेरे मे आ रहा है की जहां अण्डमान मे हर साल CTET के हजारो आवेदन होता है तो वहीं इसकी मत्रा सिर्फ 765 ही क्यों रखा गया !!।  आवेदन का अवधी होते हुए भी आवेदन का मत्रा निर्धारीत क्यों करना पड़ा।  जो भी हो , फिलहाल तो येही लग रहा है की CTET  निर्देस दे रहा है “पहले आओगे तो पाओगे वर्ना आखिरी मे खाली हाथ रह जाओगे”।

Previous articleक्या आदिपुरुष के सनातन अवतार मे इश्लामिक स्वरूप का विलय ?
Next articleभारी बरसात के कारण रंगत मे बाढ़ के हालात, देखे बाढ़ के कुछ चुनिंदा तस्वीर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here