सब जानते है की अंडमान मे NH4 निरमान का काम सालो से चल रहा है। ये भी सच है की कुछ जगह काम पुरा हो चुका है और कुछ जगह काम जारी है। लेकिन हर बार काम बिच बिच मे रुक जाता है , कभि सामग्री का कमी से तो कभी बरसाती मौसम का हवाला देकर। जिससे आम जनता को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
लेकिन निरमान कार्य मे देरी के कारण कुछ जगह हालात इतने गंभीर है की वो एक जानलेवा शकल ले चुका है। इसी कड़ी मे रंगत के NH4 पर स्थित पुल का हालत भी जानलेवा हो गया है। इस पुल से रोजाना सैकड़ो वाहन गुजरता है। लेकिन ताजुब कि बात है की पुल बहुत ही खस्ता हाल मे है, पुल के दोनो तरफ के सुरक्षा बधाना (Safety Guard) सालो से टुटा हुआ है। एक तरफ तो बधाना के नाम पर कुछ नही बचा है , तो दुसरी तरफ का बधाना बहुत ही बुरी हालत मे है।
पुल के निचे जो नाला बह रहा है वो लगभग 12 – 13 फिट नीचे है , मायने पुल के निचे 12 -13 फिट का खाई है। मायने कोइ भी वाहन बिना बधाना के कारण उस पुल से निचे गिर सकता है और जानलेवा दुर्घटना हो सकता है।
02/06/2022 रंगत मे जन सुनवाई के दौरान सहायक आयुक्त डा. नितिन शाक्य (DANICS ) के समछ ये मुद्दा उठाया गया। उन्होने इस बारे मे NH के प्रतिनिधी से जवाब मांगा , तो NH के प्रतिनिधी ने अस्वासन दिया की एक सप्ताह के अंदर पुल के दोनो तरफ सुरक्षा बधाना लगा दिया जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि NH पर इस तरह कितने ही क्षेत्र होंगे जो ठेकेदारो के अंदेखी के कारण लोगो के लिए खतरनाक हालत मे हो गए होंगे। जिसका पहले मरम्मत होना जरुरी है।