दिनाक 10 फरवरी 2025 को रंगत में पी.आर.आई और ठेकेदारों ने मिलकर चक्का जाम विरोध किया, पहले ये विरोध रंगत के प्रशासनिक ब्लॉक के सामने हुआ, फिर प्रशासनिक ब्लॉक से निकलकर चक्का जाम प्रदर्शन हुआ, फिर वहां से निकलकर बी.जे.पी चौक में जाकर चक्का जाम प्रदर्शन किया गया। स्थान को 3 बार बदला गया। विरोध में रंगत की प्रमुख आपत्ति पर भड़की। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।