तलाशी के दौरान कलशी के जंगल में 2 जगहों पर जंगली शराब बनाने वाली 4 भट्टी और कई लीटर लहन मिला।

पुलिस स्टेशन रंगत अवैध शराब को लेकर लगातार कलशी के जंगलो में तलाशी अभियान चला रहा है।

0
342

Report : Sangita Singh

दिनाक 10 फेब्रोरी  2025, पुलिस  स्टेशन रंगत अवैध शराब को लेकर लगातार कलशी के जंगलो में तलाशी अभियान चला रहा है।  हमने अपने मीडिया पर इससे पहले भी कई रिपोर्ट पब्लिश किये जिसमे आपको बताया की रंगत पुलिस टीम को कलशी के जंगलो से अवैध जंगली शराब बनाने वाली कई भट्टी और लहन मिले जिसे वहीँ नष्ट कर दिया गया।

इसी के अंतर्गर दिनाक 09 फेब्रोरी 2025 को पुलिस स्टेशन रंगत के टीम ने तलाशी के दौरान कलशी के जंगल में फिर से २ जगहों पर शराब बनाने वाली 4 भट्टी और कुल 24 टीन जिसमे 360 लीटर लहन मिला, उन चारो बरामद किये भट्टी और लहन को वहीँ पर नष्ट कर दिया गया।

तलाशी टीम को सब इंस्पेक्टर मनोज लाल लीड कर रहे थे , और टीम में शामिल थे हेड कडसटबले श्याम सूंदर दास, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप और पुलिस कांस्टेबल मृणाल कीर्तनिया।

संपूर्ण ऑपरेशन श्री चंदन जी.एस., दानिप्स, एस.डी.पी.ओ  रंगत, और सुश्री श्वेता के. सुगाथन, आई.पीए.स, पुलिस अधीक्षक, एन.एंड.एम  अंडमान जिले के समग्र निर्देशन और पर्यवेक्षण में किया गया।

Previous articleपहाड़गांव पुलिस ने करोड़ों की जबरन वसूली करने वाले सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here