Report : Pankaj Singh 

दिनाक 24 अगस्त 2024 को शाम के करीब 6 बजे रंगत पुलिस ने शिव मंदिर रंगत के सामने 50 वर्षीय कृष्णा दास नामक व्यक्ति के वहां से 1.50 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया | कृष्णा दास जो की मेनलैंडर है जो रंगत के सब्जी बाज़ार के वहां रह रहा था, फिर उनके वहां से दुसरे इनपुट के अनुसार रंगत पोस्ट ऑफिस में कार्यरत 40 वर्षीय अनल बिस्वास के वहां से 200 ग्राम अवैध गंजा मिला | अनल बिस्वास रंगत पोस्ट ऑफिस में लम्बे समय से DRM बेसिस में कार्यरत है |

ये छापा SP उत्तर और मध्य अंडमान के देखरेख में और श्री राहुल ल नायर SDPO मध्य अंडमान के दिशा निर्देश में किया गया | अवैध गांजा का सुचना पुलिस थाना रंगत के SHO श्री माधब हल्दर जी को प्राप्त हुआ फिर रेडिंग ऑफिसर SI मनोज लाल ने SHO माधब हल्दर और SDPO राहुल ल नायर के मौजूदगी में अपने टीम के साथ कृष्णा दास के वहां छापा मारा जहाँ उन्हें 1.50 किलोग्राम अवैध गांजा मिला | फिर उसके बाद सुचना के अनुसार अनल बिस्वास के वहां से 200 ग्राम गांजा मिला | टीम राहुल ल नायर SDPO के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया, टीम में शामिल थे माधब हल्दर SHO पुलिस थाना रंगत, SI मनोज लाल, हेड कांस्टेबल डी राकेश्वर राव, कांस्टेबल टी अब्दुल अमीन, के शमीर  और  यशवंत राव | दोनों आरोपी को आज यानी 25 अगस्त 2024 को कोर्ट में भेज दिया गया |.

हमें सूत्रों से पता चला है की लम्बे समय से रगत में अवैध गांजा पोस्ट ऑफिस रंगत द्वारा पार्सल के रूप में मंगाया जा रहा था | इससे पहले भी एक बार रंगत पुलिस ने रंगत पोस्ट ऑफिस से बेनामी गांजा का पार्सल पकड़ा था |

Previous articleजिला TB केंद्र ने JNV पंचवटी में TB पर जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम रखा साथ में TB टेस्ट भी किया गया |
Next articleपुलिस थाना बिल्लिग्रौंड ने कथबर्ट खाड़ी से 16 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here