Report : Pankaj Singh

दिनाक 01 जुलाई 2024 को रंगत तहसील के बम्बू टिकरी कौशल्यानगर में 94 वर्श का बुजुर्ग व्यक्ति जंगल में खो गया | टेलीफ़ोन द्वारा इसका सुचना दिनाक 2 जुलाई 2024 को पुलिस आउट पोस्ट चर्लुन्गता में दर्ज किया गया, वहां से इसका सुचना पुलिस थाना रंगत में दिया गया, रंगत थाना के SHO श्री. माधब हलदार जी के निर्देश पर बिना समय गंवाये अन्य गाँव वासियों को लेकर उस बुजुर्ग व्यक्ति के तलाश में लग गए |

missing

रंगत SDPO श्री राहुल नायर (IPS) जी का साफ़ निर्देश था की व्यक्ति उम्र दराज है इसलिए बिना समय गंवाए जितना जल्द हो सके उस व्यक्ति का तलाश किया जाये | हेड कांस्टेबल स.स. दास अपने 2 अन्य कांस्टेबल और कुछ गाँव वालो को लेकर उस बुजुर्ग व्यक्ति का तलाश में जुट गए | OP चर्लुन्गता में मिसिंग सुचना देने के बाद ही लगभग 2 घंटे के अन्दर ही उस व्यक्ति को खोज निकला गया, माना जाता है कि पुलिस टीम उसके घर के पीछे वाले जंगले में लगभग 45 मिनट चलने के बाद वो व्यक्ति जंगल में मिला | चूंकि बुजुर्ग व्यक्ति 1 जुलाई से लापता था इसलिए उन्हें कई घंटे जंगल में बिताने पड़े |

Previous articleबादाम नाला का पूल छतिग्रस्त हाल में होने के कारण उत्तर और मध्य अंडमान प्रसाशन ने यात्रियों के लिए अधिसूचना जारी किया |
Next articleGB पन्त अस्पताल में लापरवाही का एक और मामला आया, इलाज में देरी के कारण गयी जान |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here