Report : Pankaj Singh

आज दिनाक 23 मई 2024 है, हाल में ही पुलिस थाना रंगत में सिकायत दर्ज कराया गया था की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगत से लिनोवा का कंप्यूटर सिस्टम गायब हो गया | सूत्रों से पता चला है की ये कंप्यूटर सिस्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगत को दिया गया था, जो रिसीविंग इन्चार्जे थे उसने उस सिस्टम को बिना इनस्टॉल किये पैकेट में ही रिसीव किया था | जब हॉल में सामानों का हैण्डओवर  लिस्टिंग के अनुसार नए इन्चार्जे को दिया गया तो वहां पर पाया गया की लिनोवा का कंप्यूटर सिस्टम गायब है |

इसका सिकायत पुलिस थाना रंगत में दर्ज करा दिया गया है और पुलिस इसका जांच पड़ताल कर रही है | हमें तथाकथित में ये भी पता चला है की इससे पहले भी कई बार स्वास्थ्य केंद्र से छोटे मोटे सामान गायब हुए है और लोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य को लेकर कई छोटे मोटे सिकायते भी आते रहते है जो की चिंता का विसय है | फ़िलहाल पुलिस इस मामले का जांच पड़ताल कर रही है |

Previous articleकैंपबेलबे पुलिस ने कैंपबेलबे में जब्त किया 16Kg हेरोइन जिसका मूल्य 50 करोड़ रुपये है |
Next articleअंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह के DGP ने IRBN मुख्यालय में महत्वपूर्ण उन्नतियों का अनावरण किए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here