जिलापरिषद अध्यक्ष और उप-अध्यछ के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के मामले BJP का एक्शन, संकर मंडल जी पार्टी से निलंबित |
Pankaj Singh
May 15, 2024
Share
Report : Pankaj Singh
दिनाक 14 मई 2024 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के भारतीय जनता पार्टी ने हरिनगर छेत्र के जिलापरिषद मेम्बर श्री संकर मंडल जी को अपने पार्टी से निलंबित कर दिया |
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री अजोय बैरागी जी के तरफ से 14 मई को एक निलंबन आदेश जारी किया गया था, जिसमे कहा गया की श्री संकर मंडल जी के खुलेआम पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण और हाल में हुए जिलापरिषद अध्यक्ष और उप-अध्यक्ष के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के मामले को लेकर उन्हें निलंबित किया जाता है |
लेकिन निलंबन आदेश में निलंबन का अवधि नहीं दिया गया है | आपको बता दे की हमारे पिछले विडियो रिपोर्टिंग में साफ़ साफ़ कहा गया था की अध्यछ और उप-अध्यछ के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुआ था |