रंगत मे SP कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन, महिला दिवस पर पहली बार दो महिला टीम खेलेगी प्रैक्टिस मैच।
Share
Report : Pankaj Singh
दिनाक 08 मार्च 2024 को रंगत पुलिस द्वारा पुरुसो के लिए SP कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अलग अलग विभाग और छेत्र से 12 टीम हिस्सा ले रहे है। ये खेल प्रतियोगिता दिन और रात दोनों समय पर रंगत के मिनी इस्टेडियम मे कराया जाएगा ।
SP कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह 08 मार्च 2024 को लगभग 4:30 को मुख्य अतिथि उत्तर और मध्य अंडमान के सुप्रीटेंडेंड ऑफ पुलिस श्रीमति गीतांजलि खंडेलवाल जी (IPS) द्वारा किया जाएगा । सम्मानीय अतिथियों मे सहायक आयुक्त रंगत श्रीमती सपना प्रिया जी और सुश्री सीता माझी जी उपस्थित रहेंगे साथ मे अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे ।
चूंकि दिनाक 08 मार्च को महिला दिवस भी है, उसी के अंतर्गत SP कप का उदघाटन मैच महिलाओ के दो टीम के साथ रखा गया है जो की 5 ओवर का खेल होगा जिसमे मुक़ाबला ग्राम पंचायत रंगत VS प्रसाशन के बीच खेला जाएगा । उस मैच के समाप्ती के बाद पुरुसो का पहला मैच पुलिस vs प्रसाशन के बीच खेला जाएगा । ये सभी मैच नाक आउट मैच होंगे ।