Report : Pankaj Singh

दिनाक 08 मार्च 2024 को रंगत पुलिस द्वारा पुरुसो के लिए SP कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अलग अलग विभाग और छेत्र से 12 टीम हिस्सा ले रहे है। ये खेल प्रतियोगिता दिन और रात दोनों समय पर रंगत के मिनी इस्टेडियम मे कराया जाएगा ।

SP कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह 08 मार्च 2024 को लगभग 4:30 को मुख्य अतिथि उत्तर और मध्य अंडमान के सुप्रीटेंडेंड ऑफ पुलिस श्रीमति गीतांजलि खंडेलवाल जी (IPS) द्वारा किया जाएगा । सम्मानीय अतिथियों मे सहायक आयुक्त रंगत श्रीमती सपना प्रिया जी और सुश्री सीता माझी जी उपस्थित रहेंगे साथ मे अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे ।

चूंकि दिनाक 08 मार्च को महिला दिवस भी है, उसी के अंतर्गत SP कप का उदघाटन मैच महिलाओ के दो टीम के साथ रखा गया है जो की 5 ओवर का खेल होगा जिसमे मुक़ाबला ग्राम पंचायत रंगत VS प्रसाशन के बीच खेला जाएगा । उस मैच के समाप्ती के बाद पुरुसो का पहला मैच पुलिस vs प्रसाशन के बीच खेला जाएगा । ये सभी मैच नाक आउट मैच होंगे ।

Previous articleप्राथमिक स्वास्थ केंद्र रंगत मे मल्टी स्पैशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन होने जा रहा है, जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टर लोगो का जांच और इलाज करेंगे।
Next articleजिलापरिषद अध्यक्ष और उप-अध्यछ के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के मामले BJP का एक्शन, संकर मंडल जी पार्टी से निलंबित |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here