Report : Sangita Singh

आज दिनाक 05 फेब्ररी 2024 है, दिनाक 09 फेब्रौरी 2024 को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रंगत मे मल्टी स्पैशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन होने जा रहा है। ये कैंप सिर्फ एक दिन का है जो सुबह 9:00 सुरू होगा। इस कैंप मे पोर्ट ब्लेयर के ANIIMS से स्पेशलिस्ट डॉक्टर आएंगे और लोगो का जांच और इलाज करेंगे ।

स्पेशलिस्ट डॉक्टर मे गाइनेकोलॉजी डॉ पी. हारिका, डेरमटोलोगी (स्किन स्पेसियलिस्ट ) डॉ लीरा पी अंडरेव्स, मैडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ दिनेस कुमार , सीनियर रेसिडेंट कम्यूनिटी मिडिसिन डॉ सक्तिवेल आ रहे है ।

येहां सूचित किया जाता है की जिन लोगो को गाइनिक , स्किन , हृदय, BP, sugar इत्यादि से सबंधित कोई समस्या है तो दिनाक 09 फेब्रौरी 2024 को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रंगत (CHC Rangat ) जाकर अपना जांच और इलाज करवा सकते है।

notice

Previous articleबिल्ली ग्राउंड मे प्रथम स्वदेशनगर जोनल खेल महोत्सव 2024
Next articleरंगत मे SP कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन, महिला दिवस पर पहली बार दो महिला टीम खेलेगी प्रैक्टिस मैच।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here