गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत शिवापूरम के तरफ से मैरथॉन दौड़ का आयोजन किया गया ।
Share
Report : Pankaj Singh
गणतंत्र दिवस की इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिवापूरम के तरफ से दिनांक 25 जनवरी 2024 को भागो शिवापुरम भागो के तहत मे शिवापुरम मैरथॉन रखा गया जिसमें पंचवटी जंक्शन से लेकर सी एफ ओ नाला स्कुल ग्राउंड तक का 10 किलो मीटर का रेस रखा गया था ।
इस मैरथॉन के मुख्य अतिथि बिल्ली ग्राउंड थाना के थानेदार श्री एम वी सीजु कुमार थे और साथ मे पंचायत समिति सदस्य, उप प्रधान, सरपंच और वार्ड मेंबर भी उपस्थित थे, इस मैरथॉन का नेतृत्व प्रधान श्री वेंकटेश्वर राव और पंचायत सचिव श्री मोहम्मद हनिफ के अगुवाई मे यह मैरथॉन सफलता पुर्वक संपन्न हुआ ।
इस बिच देखने को मिला कि गांव वासियों ने घर से बाहर निकल कर सभी खिलाडियों को तालिया बजा कर उत्साह बढाया । इस मरातोन मे पहला विजेता जे तिरु, द्वितीय विजेता सोमारू महतो, तीसरा विजेता अबिनास कुमार लकरा और सात्वना पुरस्कार कुल १० खिलाडियों को दिया जाएगा, साथ मे जो खिलाड़ी अंतिम बिन्दु तक पहुच गए सभी को Appreciation Certificate दिया जाएगा ।
इस मैरथॉन मे शिवापूरम पंचायत के वार्ड मेंबर श्री बी अशोक, श्री एम ब्रिजु और एम पैराय्या भी भाग लिया खिलाडियों को हौसला और उत्सह बनाए रखने के लिए विजेता खिलाडियों को गणतंत्र दिवस के दिन पंचायत के तरफ से पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।