Report : Sangita Singh

दिनाक 12 नवम्बर 2023 दिवाली के रात को रंगत के एक घर मे चोर ने किया चोरी, पीड़िता के अनुसार जब घर के सभी परिवार कालीपुजा देखने नींबुतला गए हुए थे तब चोर ने चोरी से घर मे घुसा और सोने के गहने और नकदी चोरी करके चला गया। पीड़िता ने बताया की चोर ने उसके डॉकयुमेंट तक चोरी करके ले गया ।

पीड़िता ने इसका सिकायत 13 नवम्बर 2023 को रंगत पुलिस स्टेशन मे किया, सिकायत मिलने के बाद रंगत पुलिस जांच पड़ताल मे लग गयी । ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस को जिस जिस पर संदेह हो रहा है उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ कर रही है ।

Previous articleउत्तर और मध्य अंडमान मे महा पंचायत का बैठक पोकाडेरा मे किया गया, जिसमे कई अजेंडा निर्धारित किए गए ।
Next articleपोर्ट ब्लेयर के हैडो मे भारी बरसात और लैंड स्लाइडिंग के कारण एक घर के ऊपर पेड़ गिर गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here