Report : Pankaj Singh

दिनाक 02 ओक्टोबर 2023, रंगत ब्लॉक पंचायत के प्रधानो ने कुछ दिन पहले प्रेस कोन्फ्रेंस कर साझा बयान दिया था की वो अपने मांगो के लेकर 1 और 2 ओक्टोबर मे होने वाले सारे कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे और 1 ओक्टोबर से लेकर 15 ओक्टोबर तक प्रसासन के साथ असहयोग आंदोलन करेंगे ।

उसी के संदर्भ मे आज यानि दिनाक 02 ओक्टोबर 2023 को गांधी जयंती के उप्लछ मे प्रसासन के निरदेस अनुसार होने वाले सारे कार्यक्रमों का रंगत ब्लॉक पंचायत के प्रधानो ने बहिष्कार किया ।

और उन्होने कहा है की बयान के अनुसार 1 ओक्टोबर से लेकर 15 ओक्टोबर तक प्रसासन के साथ असहयोग आंदोलन चलता रहेगा। देखना ये है की मांगो को लेकर प्रसासन क्या कदम उठाता है, उसीके अनुसार उनके आगे का कदम तय होगा ।

Previous articleरंगत पुलिस ने हिट एंड रन ब्लाइंड मामले को 16 घंटे के भीतर सुलझाया ।
Next articleउत्तर और मध्य अंडमान मे महा पंचायत का बैठक पोकाडेरा मे किया गया, जिसमे कई अजेंडा निर्धारित किए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here