रंगत ब्लॉक के सभी पंचायतों ने 2 ओक्टोबर के सारे कार्यक्रमों का बहिष्कार किया ।
Pankaj Singh
October 2, 2023
Share
Report : Pankaj Singh
दिनाक 02 ओक्टोबर 2023, रंगत ब्लॉक पंचायत के प्रधानो ने कुछ दिन पहले प्रेस कोन्फ्रेंस कर साझा बयान दिया था की वो अपने मांगो के लेकर 1 और 2 ओक्टोबर मे होने वाले सारे कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे और 1 ओक्टोबर से लेकर 15 ओक्टोबर तक प्रसासन के साथ असहयोग आंदोलन करेंगे ।
उसी के संदर्भ मे आज यानि दिनाक 02 ओक्टोबर 2023 को गांधी जयंती के उप्लछ मे प्रसासन के निरदेस अनुसार होने वाले सारे कार्यक्रमों का रंगत ब्लॉक पंचायत के प्रधानो ने बहिष्कार किया ।
और उन्होने कहा है की बयान के अनुसार 1 ओक्टोबर से लेकर 15 ओक्टोबर तक प्रसासन के साथ असहयोग आंदोलन चलता रहेगा। देखना ये है की मांगो को लेकर प्रसासन क्या कदम उठाता है, उसीके अनुसार उनके आगे का कदम तय होगा ।