रंगत पुलिस टीम ने छापेमारी मे 103 बोतले गैर कानूनी शराब पकड़ा। इस गैर कानूनी गतिविधि मे एक महिला शामिल थी।
Share
Report : Pankaj Singh
दिनाक 17 अगस्त 2023 को रंगत पुलिस ने दशरथपुर ग्राम जाने वाले रोड के वहाँ एक दुकान मे छापा मारा जिसमे 103 बोतले गैर कौनूनी शराब मिला, ये दुकान UK नेस्ट लॉज के सामने का था जहां एक महिला गैर कानूनी तरीके से शराब बेचती थी ॥
सूत्रो से पता चला की पहले रंगत पुलिस को इनपुट मिला की वहाँ किसी दुकान मे गैर कानूनी तरीके से शराब बेचा जा रहा है, फिर रंगत पुलिस ने दिन के करीबन 12 बजकर 30 मिनट पर वहाँ पहुँच कर उस दुकान मे छापा मारा। छापा मे पुलिस ने 103 बोतले गैर कानूनी शराब को जब्त किया फिर दुकान के मालिक जो की एक महिला थी उसे रंगत थाना लाकर बाकी आगे का कार्यवाही किया गया।
इस छापे मारी मे पुलिस टीम का नेतृत्व रंगत थाना के SHO श्री आर के मजूमदार जी किए थे और टीम मे मुख्य रूप से जवान शामिल थे पीसी अनिल यादव, पीसी सितल दास, पीसी सोनू यादव, पीसी सुनीता दास, पीसी शबाना बीबी, पीसी असरिता केरकेटटा और पीसी सुजाता दास।