Report : Pankaj Singh

दिनांक 21 जुन 2023 , रंगत के अटल बिहारी वाजपेयी सभाघर मे रंगत के 8 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित मेंबर श्री  R कुमार जी का सपथ ग्रहण हुआ।  ये सपथ रंगत के सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया (DANICS ) जी ने दिलाया।  इस सपथ ग्रहण मे रंगत के तहसीलदार श्री थोमस वर्गिस , प्रधान श्रीमती S लक्ष्मी, पंचायत सचिव श्री विमल तथा पंचायत के अन्य वार्ड मेंबर और कुछ ग्रामीण लोगो के मौजुदगी मे दिलाया गया।  सपथ ग्रहण के बाद R कुमार जी को उनके समर्थको ने शाल ओढ़ाकर बधाई दिया।

वार्ड नंबर 8 के पुर्व मेंबर स्वर्गीय मधुसुदन मजुम्दार जी के निधन के बाद 11 जुन 2023 को उस वार्ड मे उपचुनाव कराया गया, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री R कुमार जी ने कोंग्रेस के उम्मीदवार को वोट के बड़े अंतर से हराया।  जहां  कुमार जी को 133 वोट मे से 97 मिला तो वहीं कोंग्रेस के उम्मीदवार को 133 मे से 36 मिला।  सरपंच का नियुक्ती का फैसला एक सप्ताह के अंदर पंचायत मेंबरो के मीटिंग कराकर लिया जायेगा।

Previous articleग्राम पंचायत शिवापुरम के अंतर्गत धर्मापुर कम्युनिटी हॉल में धर्मापुर के ग्रामीणों ने हैप्पी फादर्स डे मनाया ।
Next articlePicture Collections With Short Description Of 9th International Yoga Day Celebration At North And Middle Andaman.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here