Report : Venkateswar Rao

दिनाक 17 जुन 2023 को स्वदेश नगर, मध्य अण्डमान मे  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  स्वदेश नगर के पास STS बस और कर्गो पिकप वैन के बिच सड़क दुर्घटना  घट गया।   इस दुर्घटना मे जान माल का हानी नही हुआ लेकिन कार्गो वैन थोड़ा छतिग्रस्त हुआ और उसमे सवार एक व्यक्ती को मामुली सी चोटे आई।

सुत्रो से पता चला है की STS बस निंबुडेरा से रंगत के तरफ आ रहा था और कर्गो वैन रंगत से डिगलीपुर जा रहा था।   कार्गो वैन कि रफ्तार ज्यादा होने के कारण वो अपना संतुलन खो दिया और जाकर दुसरे तरफ से आ रहे STS  बस से टकरा गया। STS  बस को कोई छती नही पहुंचा और ना ही उसमे सवार किसी यात्री को चोटे आई।  वहां के निवासीयों के अनुसार वो कार्गो पिकप वैन डिगलीपुर का है जो कि तेज रफ्तार मे था।

Previous article9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान मे रखते हुए रमन बगिचा समुद्र तट पर सब डिविज़न रंगत के तरफ से बीच क्लिनींग ड्राईव रखा गया।
Next articleग्राम पंचायत शिवापुरम के अंतर्गत धर्मापुर कम्युनिटी हॉल में धर्मापुर के ग्रामीणों ने हैप्पी फादर्स डे मनाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here