9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान मे रखते हुए रमन बगिचा समुद्र तट पर सब डिविज़न रंगत के तरफ से बीच क्लिनींग ड्राईव रखा गया।
Share
Report : Pankaj Singh
दिनांक 17 जुन 2023 को सुबह लगभग 6:30 बजे रंगत सब डिविज़न के तरफ से और रोगी कल्याण समिती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगत के सहयोग से निंबुतला के रमन बगिचा समुद्र तट पर बीच क्लिनींग ड्राईव रखा गया। ये बीच क्लिनींग ड्राईव 9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलछ मे रखा गया है जो की 21 जुन 2023 को है। इस बीच क्लिनींग ड्राईव मे रंगत कि सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया ( DANICS ) जी अपने दफ्तर के कर्मचारियों सहीत मौजुद थी। साथ मे अन्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, और PRI’s भी हिस्सा लिए। इस ड्राईव के बाद रंगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर बिंदु जी ने अपने भासण मे योग अभ्यास और बीच क्लिनींग के बारे मे उपयुक्त जानकारी दिये।
ये बीच बीच क्लिनींग ड्राईव 9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान मे रखते हुए किया गया, जो की 21 जुन 2023 को मनाया जाने वाला है, इसी के अंतरगत 18 जुन 2023 को निंबुतला के रमन बगिचा समुद्र तट पर लगभग सुबह 6 से 7 बजे तक एक समान्य योग अभ्यास का अयोजन किया जायेगा, जिसमे हिस्सा लेने के लिए सारे लोगो को अहवाहन किया गया है।
साथ मे 21 जुन 2023 को सुबह 11 बजे सबके लिए सहायक आयुक्त कार्यालय रंगत के सभाघर मे एक क्युज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना नाम इस फोन नंबर +03192-274222 पर मेडिकल ओफिसर इंचार्ज को दर्ज करवा सकते है। विजेताओ को ट्राफी और प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
चुंकी 21 जुन 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है उसी संधर्भ मे ये दिवस अलग अलग स्थानो पर मनाया जायेगा जो की इस प्रकार है – जिलापरिसद कम्युनिटी हाल रंगत, कांफ्रेस हाल पंचवटी, कम्युनिटी हाल कदमतला, कांफ्रेस हाल सहायक आयुक्त दफ्तर रंगत, CHC रंगत, PHC कदमतला, PHC बाराटांग।