Report : Pankaj Singh

दिनांक 10 जुन 2023 को रंगत मे अण्डमान निकोबार आईलैंड रुरल लाईवलीहुड मिसन के तहत द्वीप सखी ब्लॉक लेवल फेड्रेसन के तरफ से और ग्राम पंचायत रंगत के सहयोग से सेल्फ हेल्प ग्रुप मेला का योजन किया गया, जिसका उद्घाटन रंगत कि सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया (DANICS) ने श्रीमती ललिता टिग्गा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर रंगत के उपस्थिती मे किया।

इस मेला मे बाराटांग से लेकर शिवापुरम तक के सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिलाओ ने अपने उत्पाद के साथ भाग लिया।  इस मेला मे हर तरह के उत्पाद को रखा गया, खाने से लेकर कला तक के वस्तु थे।  इस मेला के बारे मे जब हमने रंगत के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीमती ललिता टिग्गा जी से विस्तार पूर्वक जानकारी लिया तो उन्होने बताया की इस तरह के मेला का मुख्य उद्देस्य ग्रामिण छेत्रो के सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिलाओ के उत्पाद और बनाए हुए वस्तु को एक मंच प्रदान करना है ताकि वहां वो उन उत्पादो को आसानी से बेच सके तकि उनका और उनके ग्रुप का आमदनी के साथ विकास हो और उनका उत्साह भी बढे।

Rangat

आगे उन्होने बताया कि आज इस मेला का सुरुआत है, और हम विचार कर रहे है की हर सप्ताह के अंतिम दिनो मे इस मेला का सुचारु रुप से आयोजन किया जाय।  जहां ग्रामिण महिलाओ अपने उत्पाद को रखकर विक्रय कर सके और रंगत के लोगो को भी अच्छे वस्तु मिल सके क्योंकि अक्सर इस तरह के मंच और सहुलियत के कमी के कारण ग्रामिण लोगो के उत्पाद सिर्फ उनके ही छेत्रो तक ही सिमीत रह जाते है जो कि विक्रेता और खरीदार दोनो के लिए ठीक नही है।

Previous articleपोर्ट ब्लेयर बाज़ार मे हर साल कि तरह फिर से भरा पानी, लोगो ने उठाये सवाल मारे स्मार्ट सिटी पर ताने।
Next articleजी20, एन.ई.पी और एफ.एल.एन – जवाहर नवोदय विद्यालय पंचवटी, उत्तर और मध्य अंडमान में एक जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here