Report : Pankaj Singh

दिनांक 18  मई 2023 , रंगत के अटल बिहारी वाजपेयी सभाघर मे जनसुनवाई हुआ जिसमे रंगत कि सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया (DANICS) जी कि उपस्थिति मे ये जन सुनवाई हुआ और साथ मे रंगत कि प्रधान श्रीमती S लक्ष्मी जी और प्रमुख सुश्री सीता माझी जी भी उपस्थित रही।

इस जनसुनवाई मे लोगो के समस्याओ को सुना गया साथ मे उन समस्याओ के निवारण पर चर्चा किया गया।  कुछ लोगो ने सहायक आयुक्त जी के सामने आधिकारिक समस्याओ को भी रखा, सहायक आयुक्त जी ने लोगो के उन समस्याओ पर उचित सलाह दिये और साथ मे सभी समस्याओ को नोट भी करी।  लोगो ने रंगत पंचायत से संबंधित समस्याए भी सामने रखे। Rangat jansunvayi

 

इस जनसुनवाई मे मुख्य मुद्दे और समस्याए इस प्रकार थे – बाज़ार के सड़को के गड्ढे को भरना, वार्ड नंबर 8 के ड्रेन के टुटे हुए स्लैब को ठिक करना, ढाली खेती कोलोनी के बच्चो के पार्क का नवीनीकरण करना, शिव मंदिर के सामने वाले पेड़ जो लोगो के लिए खतरा बना हुआ है उसे काटना, नाली मे पानी से जमा हुआ बजरी साफ करना।

इस जनसुनवाई मे खेद की बात ये रहा कि रेवेन्यु विभाग को छोड़कर और किसी विभाग के प्रतिनि्धी का मौजुदगी उस बैठक मे नही रहा।  अक्सर इस तरह के बैठक मे छेत्र के सारे विभागो के प्रतिनिधी का मौजुदगी होता है ताकी उस विभाग से संभंधित समस्याओ पर वो विभाग ही उत्तर दे सके, लेकिन इस बार क्यों नही रहे इस कारण का पता नही चला है।  जो भी हो ये जनसुनवाई पुरी तरह से सफल रहा और ज्यादा मुद्दो को सुलझाने का अस्वासन दिया गया।

Previous articleबार बार बिजली कटने से बेटापुर और बिल्लिग्रौंड के लोग परेशान होकर विधुत कार्यलय के सामने अपना नराजगी प्रदर्सीत किया।
Next articleजनकपुर का सड़क सालो से क्षतिग्रस्त हाल मे जिससे लोग है परेशान लेकिन पुनर्निर्माण मे भी कई है समस्याएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here