Report : Pankaj Singh

दिनांक 12 मई 2023 को रंगत पोलिस स्टेसन मे रंगत के DSP  श्री विशेश धत्तरवाल जी ने जन सुनवाई आयोजित किया जिसमे रंगत के आम जनता को बुलाया गया और उनके परेशानियों को सुना और उनपर चर्चा किया गया।  साथ मे आम जनता को प्राथमिक कानु्नो के बारे मे और उनके अधिकारो के बारे मे अवगत कराया गया।

लोगो को शराब और अन्य नशो से दुर रहने का सलाह दिया गया साथ मे नशा करके गाड़ी ना चलाने का सख्त हिदायत भी दिया गया।

आप जानते है की इन दिनो अण्डमान मे साईबर फ्रौड के केस मे बढ़ोतरी हो रहा है, और रंगत छेत्र मे भी कितने ही लोग साईबर धोखे का सिकार हुए।  इस मुद्दा का गंभिरता को देखते हुए लोगो को जागरुक किया गया और कहा गया की किसी भी तरह के साईबर जाल मे ना फसे अगर कोइ आनलाईन आपसे आपका जानकारी मांगता है तो उसे किसी भी तरह का जानकारी ना दे।  किसी भी तरह का बैंक डिटेल, आधार डिटेल, कोई भी OTP  किसी के साथ साझा ना करे।  पहले तो गलती करने से बचे अगर गलती हो भी जाये तो उसका सुचना पोलिस को दे।

इस तरह के कितने ही जानकारीयां पोलिस द्वारा लोगो के साथ साझा किया गया और साथ मे कानुन से सम्बंधित समस्याओ को सुना गया और सही निर्देस दिए गये।

Previous articleमिडल स्ट्रेट मे सिर्फ एक ही फेरी बोट चलने के कारण लोग परेसान, कई कई घंटो तक लोगो को द्वीप पार करने के लिए इंतेजार करना पड़ा ।
Next articleबार बार बिजली कटने से बेटापुर और बिल्लिग्रौंड के लोग परेशान होकर विधुत कार्यलय के सामने अपना नराजगी प्रदर्सीत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here