Report : Pankaj Singh

दिनांक 06 मई 2023 , रंगत तहसील के सीतापुर गांव का सरकारी प्राथमिक विद्यालय सीतापुर जो कई सालो से छतिग्रस्त हाल मे था और पढ़ने वाले बच्चो के लिए खतरा बना हुआ था उसका मरम्मत कार्य APWD के तरफ से आरम्भ हो चुका है।

कुछ महीने पहले ही उस स्कुल का छत टूट कर निचे गिर गया था, गनिमत ये था कि उस दिन स्कुल का छुट्टी था जिस कारण स्कुल मे कोइ नही था।  उस हादसा का रिपोर्टींग सबसे पहले हमारे मिडीया ने ही किया था जिस कारण ये मामला लोगो के सामने आया था।

फिर ग्राम पंचायत दसरथपुर, शिक्षा विभाग, APWD और रंगत प्रसासन के सहयोग से इसका मरम्मत का कार्य सुचारु रुप से सुरु हो गया है।  दसरथपुर के प्रधान श्रीमती रुपा रानी हलदर हमेसा चल रहे कार्यो का जायजा ले रही है।  उनके अनुसार कार्य अच्छी स्थिति मे चल रहा है, अगर कार्य इसी तरह सुचारु रूप से चलता रहेगा तो कुछ ही हफ्तो मे स्कुल बनकर तैयार हो जायेगा।

Previous articleएक बड़ा पेड़ जो लोगो के दहसत का कारण बना हुआ था उसे आखिरी मे काट कर गिरा दिया गया।
Next articleमिडल स्ट्रेट मे सिर्फ एक ही फेरी बोट चलने के कारण लोग परेसान, कई कई घंटो तक लोगो को द्वीप पार करने के लिए इंतेजार करना पड़ा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here