रंगत पोलिस ने छापा मारकर 4 किलो गांजा बरामद किया, जिसमे एक दम्पति को हिरासत मे लिया गया।
Share
Report : Pankaj Singh
दिनांक 27 अप्रैल 2023 को शाम के समय रंगत पोलिस ने अपने टीम के साथ रंगत सब्जी मार्केट मे छापा मारा जिसमे 4 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी के रुप मे सुबीर गैन और अर्चना गैन दम्पति को हिरासत मे लिया गया।
सुत्रो से पता चला है की रंगत पोलिस ने ये छापा पुरी योजना के तहत मारा है , कुछ लोग बता रहे थे की छापा मारने से पहले कुछ पोलिस उस क्षेत्र मे सिवील ड्रेस मे रेकी कर रहे थे , जब पुरी तरह से यकीन हो गया कि कुछ गैर कानुनी चिज उनके पास है तभी एक झटके मे छापा मारा गया।
ये छापा श्री विशेश धत्तरवाल (DSP ) के नेतृत्व मे मारा गया , पोलिस के उस टीम मे मुख्य रूप से श्री पंकज पांडे (SHO ) , श्री संजय यादव (ASI ) , श्री अनिरुध्र दास (PC ), श्री अनील यादव (PC ) , श्री पुशपकेस्वर राव (SP, IRB ) , श्री सक्ती वेलु (CT ) , श्री सुबोल (CT ) मुख्य रुप से समल्लित थे। जानकारी मे पता चला है की पहले भी उस दम्पती का इस तरह का अपराधिक इतिहास रहा है।