ACCI का अण्डमान बंद रंगत मे पुरी तरह से फ्लांप , बस रंगत के मर्चेंट एसोसियसन ने रैली निकालकर ACCI को अपना समर्थन दिया।
Share
Report : Pankaj Singh
दिनांक 12 अप्रैल 2023 को ACCI ने अपने कुछ मांगो को लेकर पुरे अण्डमान मे बंद का अहवाहन किया था , जिसमे पुरे अण्डमान के बाज़ार पुरी तरह से आज एक दीन के लिए बंद होना था। वहीं पोर्ट पोर्ट ब्लेयर मे तो ये बंद कामयाब रहा लेकिन इंटर आयलैंड पहुंचते पहुंचते इसका असर कम दिखने लगा।
रंगत मे बंद का कोई असर नही दिखा , सुबह से सारी दुकाने खुली दिखी और सार्वजनिक वाहनों का आवा जाही भी बना रहा। पहले तो रंगत के मर्चेंट एसोसियसन इस बंद के समर्थन मे पुरे रंगत मे बंद का अहवाहन किया था लेकिन बाद मे कुछ कारणो से बाज़ार खुला रखने का फैसला लिया।
लेकिन आज शाम करीब 3:30 को रंगत मर्चेंट एसोसियसन ने एक रैली निकालकर ACCI को अपना समर्थन दिया और लोगो के बिच ACCI के मांगो का वर्णन भी किया। रंगत के कुछ दुकांदारो का मानना है की ACCI के मांगो मे छोटे व्यपारीयों और दुकांदारो के लिए कोई मांग नही था , अधिकांस मांग जमीन और बिल्डींग रेजिस्ट्रेसन और कोरी प्रोडक्ट से सबंधित था जो की हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर रहा है इसलिये इस मांग को लेकर हर व्यक्ति को लड़ना चाहिये ।