दिनांक 30 मार्च 2023 को उत्तर और मध्य अण्डमान का अध्यछ और उप-अध्यछ पद के लिए चुनाव हुआ जिसमे भारतीय जनता पार्टी ने अनसपोस्ड के अंतरगत अध्यछ और उप-अध्यछ दोनो चुनाव जीत गए। अध्यछ पद के लिए कदमतला के जिला परिषद मेंबर श्री सुब्रता बासु जी ने चुनाव जीता और उप-अध्यछ पद के लिए कालिघाट के जिला परिषद मेंबर श्रीमती जयंती ज्योती जी ने चुनव जीता।
इस चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी मे कोंग्रेस का एक जिला परिषद मेंबर शामिल हुआ और दो निर्दलीय जिला परिषद मेंबर शामिल हुए।
इन दिनो अण्डमान कोंग्रेस (ANTCC ) अपने आंद्रुनी कलह के वजह से परेसान है, और इसका असर इस तरह के चुनाव मे भी देखने को मिल रहा है। चुंकी अगले साल MP चुनाव भी होना है और उस चुनाव से पहले ANTCC को अपने आंद्रुनी समस्याओ को सुलझाना बहुत जरुरी है, नही तो इसका असर आने वाले MP चुनाव पर भी हो सकता है और एक बड़ी हार का भी सामना करना पड़ सकता है।