Report : Pankaj Singh

दिनांक 30 मार्च 2023 को राम नवमी के अवसर पर रंगत मे विश्व हिंदू परिषद द्वारा शाम चार बजे एक सोभा यात्रा निकाला गया।  ये यात्रा परनाशाला हनुमान मंदीर से सुरु होकर रंगत के हवामहल तक गया और वापस रंगत हनुमान मंदीर होते हुए परनाशाला हनुमान मंदीर जाकर समाप्त हुआ।

इस सोभा यात्रा को रंगत और परनाशाला के लोग जमकर हिस्सा लेकर कामयाब बनाया।  सोभा यात्रा मे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकरताओ के साथ श्री विशाल जॉली जी और BJP के कुछ और नेता भी शामिल हुए।

Previous articleANTCC को बड़ा झटका, उत्तर और मध्य अण्डमान के जिला परिषद अध्यक्षा सहित अन्य 5 ZP मेंबर्स ने ANTCC से इस्तीफ़ा दिया।
Next articleउत्तर और मध्य अण्डमान मे BJP के सुब्रता बासु अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज कराई और उप – अध्यछ पद के लिए कालिघाट कि जयंती ज्योती ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here