Report : Sangita Singh

दिनांक 08 मार्च 2023 को महिला दिवस के उपलक्ष मे रंगत पंचायत द्वारा रंगत के अटल बिहारी वाजपेयी सभा घर मे एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमे रंगत कि सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया ( DANICS ) जी मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत करी। इस कार्यक्रम का अयोजन रंगत कि प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी द्वारा ग्राम पंचायत के अंतरगत किया गया।

इस कार्यक्रम मे रंगत कि सहायक आयुक्त श्रीमती सपना प्रिया ( DANICS ) और खंड विकास अधिकारी श्रीमती ललिता टिग्गा के साथ अन्य विभागो के महिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। ये कार्यक्रम शाम को चार बजे से लेकर सात बजकर तीस मिनट तक चला जिसमे कितने ही गतिविधियों को शामिल किया गया। जैसे फैंसी ड्रेस, म्युजिकल बाल, स्पून रेस, संगीत इत्यदि।

इस कार्यक्रम मे रंगत कि प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी ने महिला सफाई कर्मचारियों तथा अन्य उपस्थित महिलाओ को शाल से स्वागत किय। साथ मे विद्यालयों के उन बच्चो को भी स्वागत किया जिन्होने अपने क्षेत्रों मे कामयाबी हासिल की। इस कार्यक्रम का उद्देस्य महिलाओ को सशक्त और प्रोत्साहीत करना था।

Previous articlePicture Gallery of Chief Secretary Visits at Rangat
Next articleपंचवटी गांव मे बुजुर्गो के लिए हेल्थ कैंप का अयोजन किया गया। जिसमे बहुत सारे बुजुर्ग जो ठिक से चल फिर नही सकते वो अपना वहां स्वास्थ्य जांच करवाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here