Report : Sangita Singh

दिनांक 07 मार्च 2023 को महिला दिवस के उपलक्ष मे रंगत मे भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष सुश्री प्रभावती बिस्वास द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमे रंगत कि प्रमुख सुश्री सीता माझी जी मुख्य अतिथी के रुप मे सम्मलित हुई।  ये कार्यक्रम रामपुर ग्राम पंचायत के सभाघर मे आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से परनाशाला के प्रधान श्री  बाला मुरुगन, समाजिक कार्यकरता श्री देबोब्रता हलदार, बेटापुर पंचायत समिति मेंबर श्रीमती शांता कुमारी , निंबुतला पंचायत समि्ति मेंबर श्रीमती सुशिला मिस्त्री, एविलैंड मिडीया के प्रोमोटर श्रीमती संगिता सिंह मुख्य रुप से सम्मलित हुए।

Womens Day

ये कार्यक्रम महिला दिवस के उपलक्ष मे मनाया गया, लेकिन इस कार्यक्रम के साथ पोषण माह को भी समल्लित किया गया।  इसमे रेसिप प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। और साथ मे MNREGA के महिला मजदुरो और उपस्थित मांओ को उपहार भी दिया गया।  आखिरी मे समापन भासण के साथ इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

इस कार्यक्रम के बाद श्री देबाब्रता हलदर, सुश्री प्रभावती बिस्वास और श्री बाला मुरुगन परनाशाला ग्राम के एक सौ साल से अधिक उम्र दराज बुजुर्ग महिला श्रीमती कौशल्या बिस्वास से मिलने उनके घर गए। उनसे मिलकर उनका हाल चाल पुछा और साथ मे उपहार भी दिये।

Previous articleजिस फ्लोटिंग जेट्टी को समुद्र मे होना चाहिए वो नारियल के बगीचे मे पड़ा खराब हो रहा है।
Next articleमुख्य सचिव (Chief Secretary) जी का रंगत मे दौरा, जहां उन्होने लोगो के समस्याओ को सुना और विभागो के साथ उन समस्याओ के समाधान पर चर्चा किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here