LOADING

Type to search

BLOG HINDI NEWS VIDEO

समुद्र तट पर बने लाखो रुपये के चेंजिंग रूम लोगो के लिए या उनपर ताला मारकर बंद रखने के लिए?

Pankaj Singh February 22, 2023
Share

Report : Sangita Saha

दिनांक 22 फरवरी 2023, अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह अपने पर्यटन आकर्षण के लिए जाना जाता है, और अण्डमान अपने पर्यटन व्यवसाय से अच्छा खासा आय भी अर्जित करता है।  देखा जाय तो पर्यटन अण्डमान का प्राथमिक व्यवसाय है जिस वजह से अण्डमान प्रशासन अण्डमान मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग जगहो पर विकाश के अंतरगत कुछ न कुछ निर्माण करते रहते है।

लेकिन ये भी सच है कि कुछ जगहो पर लाखो खर्च करके निर्माण किया तो जाता है लेकिन उसे इस्तेमाल के लिए सालो से खोला  नही जाता।  ऐसा ही एक मामला रंगत के रमन बगीचा समुद्र तट का है, जहां विभाग ने वहां आने वाले पर्यटको और विजिटर्स के लिए चेंजिंग रूम और टायलेट रूम तो बना लिए है लेकिन कभी उसे लोगो के इस्तेमाल के लिए खोला ही नही गया।

माना जाता है कि वो रूम बहुत पहले ही बनकर तैयार हो गये थे, लेकिन उसे कभी लोगो के लिए खोला नही गया।  लग भग 2-3 सलो से उन रूम पर ताला मारकर रखा हुआ है उपर से बिना इस्तेमाल के वो खराब हो रहे है।  और सबसे बड़ी शर्मिंदगी कि बात ये है की उस समुद्र तट पर चेंजिंग रूम होते हुए भी लोग उसे इस्तेमाल नही कर सकते , उन्हे अपने कपड़े बदलने के लिए पास के झाड़ मे जाना पड़ता है।

विभागो द्वारा लाखो खर्च करके इस तरह का निर्मण करके क्या फायदा जब लोग उसका इस्तेमाल ही न कर सके।  रमन बगीचा के समुद्र तट पर बने वो चेंजिंग रूम और टायलेट रूम का खुलना बहुत जरुरी है।  क्योंकि एक तो बंद रूम किसी काम का नही, उपर से वो रूम बंद होने के कारण लोगो के शर्मिंदगी का प्रतीक सा लग रहा है।

देखे पुरा रिपोर्ट निचे दिये विडीयो पर ….

Please Subscribe Eviland Youtube Channel : https://www.youtube.com/@Eviland5

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *