Report : Pankaj Singh

दिनांक 29 जनवरी 2023 , ये सत्य है की इस टेकनोलोजी से परिपूर्ण दुनिया मे डाक सेवा धिरे धिरे खात्मे कि ओर बढ़ रहा है।  लेकिन आज भी बहुत सारे कार्य पोस्ट ओफिस पर ही निर्भर है।  अगर वो सब कार्य कुछ दीनो के लिये ठप हो जाए तो क्या होगा !।

ऐसा ही कुछ हाल रंगत के पोस्ट ओफिस मे हुआ है , रंगत के पोस्ट ओफिस मे डाक से सम्बंधित जैसे स्पीड पोस्ट , रजिस्ट्री पोस्ट इत्यादी लगभग डेढ़ – दो हफ्तो से रुका पड़ा है। जब हमने इसका जानकारी लिया तो पता चला की सारे कार्य सेवा सिस्टम मे टेकनिकल खराबी के कारण रुका हुआ है।

इस खराबी का सुचना उपर के विभाग मे दे दिया गया है , लेकिन अभी तक इसका मरम्मत करने कोइ नही आया।  हाल ही मे नौकरियों के भर्ती के लिये कुछ अवेदन निकले थे , जिसका समय सिमा समाप्ति के कगार पर आ चुका है लेकिन रंगत मे स्पीड पोस्ट  सेवा ठप होने के कारण आवेदको को आवेदन पत्र भेजने मे दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।  आखिरी मे आवेदक आवेदन पत्र को बस द्वारा या किसी के हाथो द्वारा पोर्ट ब्लेयर द्फ्तर भेजवा रहे है।

बाकी दुसरे लोग जो स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री पोस्ट  करवाना चाहते है उनका भी काम रुका पड़ा है।  वो इंतजार कर रहे है की कब गड़बड़ी का मरम्मत हो और डाक सेवा सुचारु रुप से सुरु हो जाए।

Previous articleअसली नायको को असली श्रद्धांजलि, अब से अण्डमान के 21 द्वीपो के नाम 21 परम वीर चक्र विजेताओ के नाम पर।
Next articleरंगत पोलिस ने ठाना लोगो को साईबर धोखा, पोस्को एक्ट और यातायात सुरछा जैसे मुद्दो पर जागरुक करके ही दम लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here