दिनांक 15 जनवरी 2023 को बकुलतला मे पोंगल त्योहार के उपलछ मे ग्राम पंचायत बकुलतला द्वारा एक पोंगल स्पेसल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ये प्रतियोगिता एक नौक-औट टुर्नामेंट था इसमे कुल 11 टिमो ने हिस्सा लिया।

अंत मे फोरेस्ट टीम ने ये प्रतियोगिता जीता, दुसरे स्थान (रनर-अप) पर बकुलतला बोयज़ टीम रहा।  जिती हुइ टीम को रंगत पोलिस स्टेसन के SHO श्री पंकज पांडे जी ने ट्रोफि प्रदान किया। फिर ग्राम पंचायत बकुलतला के प्रधान श्री नारायन जी ने वोट ओफ थैंक्स देकर इस प्रतियोगिता का अंत किया ।

Previous articleरंगत मे NDRF और इंडियन कोस्ट गार्ड के तरफ से आपदा मित्र वोलिंटीयर्स के अंतरगत लोगो को प्रशिक्षण
Next articleदो दलो के खिचा-तानी के वजह से इस साल बकुलतला मे होने वाला सुभाष मेला रद्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here