नेताजी द्वारा अण्डमान मे पहली बार तिरंगा फैराने के स्मरणोत्सव के उपलछ मे रंगत मे “फ्लैग डे” मनाया गया।
Share
दिनांक 30 दिसंबर 2022 को रंगत मे पहली बार “फ्लैग डे” मनाया गया , ये दिवस हमारे स्वतंत्रता सेनानी श्री सुभाष चन्द्र बोस द्वारा 30 दिसंबर 1943 को अण्डमान के पोर्ट ब्लैर मे भारतीय मिट्टी पर पहली बार तिरंगा फैराने के उपलछ मे मनाया गया।
इस उपलछ मे रंगत के मिनी स्टेडियम मे विद्यालयो के छात्रो द्वारा रंगा रंग प्रोग्राम का अयोजन किया गया जिसे देखने के लिये बहुत सारे लोग वहां मौजुद थे। रंगत तेहसिल के विभागिय लोगो के साथ अलग अलग ग्राम के PRI मेम्बर्स भी थे।
सबसे पहले मुख्य अतिथी रंगत तहसिल के सहायक आयुक्त श्री आदित्य कुमार अस्थाना ( DANICS ) जी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। फिर देसभक्ती रंगा रंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया , उसके बाद रंगत तहसिल के प्रमुख सिता माझी जी ने सुभाष चन्द्र बोस के जिवन पर अपना भासण दिया। आखिरी मे राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।
विडीयो मे देखे प्रोग्राम के झलक :
Please Subscribe Eviland Youtube Channel : https://www.youtube.com/@Eviland5