Report : Pankaj Singh
दिनांक 22 दिसंबर 2022 , रंगत के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के बगल मे बने टाईप – I क्वाटर ऐसे ही खाली पड़े है। ये नये बने क्वाटर अच्छी जगह और रंगत बजार के नजदीक होते हुए भी उसमे कोई अब तक रहने नही आया। लगभग वहां दो मंजिला भवन मे 20 क्वाटर है, और 20 के 20 ऐसे ही खाली पड़े है। बलकी उस भवन का उद्घाटन भी बहुत पहले हो चुका है।
पिछले दिनो दिनांक 19 दिसंबर 2022 रंगत मे अयोजित ग्राम सभा मिटींग मे ये मुद्दा एविलैंड मिडीया के तरफ से उठाया गया , जिसमे पता चला की ये क्वाटर APWD विभाग के आधीन निर्माण हुआ है और निर्माण के पस्चात उसे रंगत राजस्व विभाग़ को आवंटन के लिये दे दिया गया है।
उस ग्राम सभा मिटींग मे रंगत के तहसिलदार और रंगत के प्रधान सहीत अन्य विभागो के प्रतिनिधी उपस्थित थे। जब हमने राजस्व विभाग के प्रतिनिधी से इस बारे मे पुछा तो उन्होने बताया की क्वाटर तो बनकर तैयार है , और विभाग आवंटन के लिये भी तैयार है , लेकिन अभी तक उन क्वाटर के लिये किसी ने आवेदन नही दिया।
आलिशान क्वाटर रंगत बाजार के नजदीक और अच्छी जगह पर होते हुए किसी ने क्वाटर अवंटन के लिये आवेदन नही किया ये अपने आप मे ताजुब कि बात है। क्योंकि रंगत मे बहुत सारे सरकारी कर्मचारी किराए के घर मे रह रहे है वो भी अधिक किराया देकर। और नया सरकारी क्वाटर का ऐसे ही खाली रहना ताजुब की बात है।
इस बारे मे हमने अपने सुत्रो से पता किया तो पता चला की कुछ लोगो को उन क्वाटर के आवंटन कि जानकारी नही है , और कुछ ने अवेदन किया था तो उन्हे दुसरे पुराने क्वाटर दिये गये। वहां के क्वाटर अभी तक आवंटित नही किया गया। इसका क्या कारण है अभी तक जानकारी मे नही आया है।