लेखक – वेंकटेश्वर राव (प्रधान, ग्राम पंचायत शिवापुरम)
अंडमान-निकोबार द्वीप समुह के इतिहास मे अंडमान-निकोबार द्वीप समुह का नाम काले अक्षरों से लिखा जाएगा। सन 2022 को लोग बूरे कायो॔ के लिए ज्यादा याद करेंगे हालांकि कुछ अच्छे काय॔ भी देखने को मिले है ।
(1) बहु प्रतिक्षा के बाद अंडमान-निकोबार प्रशासन ने नगर पालिका तथा पंचायती राज संस्था का चुनाव मार्च महिने मे कराये। इस चुनावो मे कई चौकाने वाले परिणाम देखने को भी मिले ।
(2) DBRAIT के छात्रो को अपनी मांग के समर्थन मे सड़क मे उतर कर आंदोलन करना पड़ा । अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के इतिहास मे पहली बार अपनी मांग के समर्थन मे कर रहे आंदोलन पर पुलिस ने छात्रो पर बहुत ही बेहरमी से लाठी चार्ज किए, आंसू गैस छोड़े और पानी की बौछार किए जोकि बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना थी ।
(3) डिगलीपुर मे एक व्यापारी पर गौमास रखने के आरोप मे खूब हंगामा हुआ और डिगलीपुर पुलिस को धारा 144 लगाना पड़ा और डिगलीपूर मे रोहित हत्या कांड मे चर्चा का विषय बना ।
(4) सन 2022 मे सबसे शर्मसार करने वाली घटना तब सामने आई जब एक महिला ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पूर्व मुख्य सचिव श्री जितेन्द्र नारायण (भाप्रसे) ,श्रम आयुक्त श्री ऋिषी लाल एंव श्री रिंकू पर नौकरी देने के नाम पर सामुहिक बलात्कार का आरोप लगाया ।
(5) गृह मंत्रालय ने तुरंत प्रभाव से श्री जितेन्द्र नारायण (भाप्रसे) को उनके पद से निलंबित किया ।
(6) अंडमान-निकोबार पुलिस SIT का गठन कर जांच पड़ताल शुरु की और लंबी पूछ-ताछ के बाद प्रातरापूर जेल मे इन तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेजा ।
(7) ब्रूकसाबाद मे एक सात वषी॔य नाबालिग बच्ची के साथ सामुहिक बलात्कार और हत्या का मामला प्रकाश मे आया। पहाड़गांव पुलिस ने पिता और बेटे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
(8) पिडित परिवार ने पहाड़गांव पुलिस पर आरोप लगाया की उन्हे बार बार परेशान किया गया और उन पर बल प्रयोग किया गया ।
(9) सी पी घाट स्थित खाड़ी मे एक नवजात शिशु की लाश एक बेग मे मिला जिससे इस क्षेत्र मे हड़कम मच गया । इस नवजात शिशु के मां बाप की पहचान अब तक नही हो सकी है ।
(10) होप टाउन पंचायत मे एक गड्डे मे एक ही परिवार के दो बच्चो के डुबने से मौत हो गई थी ।
(11) जी.बी.पंत अस्पताल मे डाॅक्टरो के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप कई लोगो ने लगाया जिसके चलते आरोप लगाने वाले लोगो के परिजनो की मृत्यू हो गई थी ।
(13) उच्चतम न्यायलय के न्याय मूती॔ ने NH-4 के कार्य शैली पर संज्ञान लेते हुए उन्हे नोटिस भेजा ।
(14) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह मे नौकरी मे 100% आरक्षण को लेकर जगह जगह में धरना प्रर्दशन आयोजित किया गया ।
(15) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह मे सन 2022 मे बहुचचि॔त गेंग रेप मामले मे जबरदस्त आरोप प्रत्यारोप का दौर चला ।
(16) किसी व्यक्ति ने दिन मे सोशल मिडिया पर विडियो डाला तो किसी व्यक्ति ने रात 11 बजे आडियो डाल कर जवाब दिया ।
(17) वीर सावरकर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मे उस समय हफरा तफरी का महौल बना जब विडियो और आडियो बनाने वालो का आमना सामना हुआ ।
(18) आरोप प्रत्यारोप मामले मे सत्र न्यायलय के परिसर मे भी हाथापाई का मामला प्रकाश मे आया ।
सन 2022 अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के इतिहास मे काला अक्षरो से लिखा जाएगा क्योंकि इस वर्ष बलात्कार के कई मामले प्रकाश मे आए है ।