सारे कर्मचारी छुट्टी पर, सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय रंगत पर ताला।
Share
दिनांक 22 नवंबर 2022 , इन दिनो सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय रंगत कर्मचारीयों कि कमी से जुझ रहा है। सुत्रो के अनुसार कार्यालय मे सिर्फ दो ही कर्मचारी कर्यरत है , येहां तक की कार्यालय मे सहायक श्रम आयुक्त भी नही है। सायद इस पद का प्रभार किसी को दिया गया है जो की रंगत से दुर है। देस्क की कर्मचारी लंबे समय से मैटरनिटी लीव पर होने के वजह से कार्यालय मे एक ही कर्मचारी है जो की डेली रेटेड पर है।
कार्यालय मे एक ही कर्मचारी होने के कारण जब उसे किसी निजी कारण के वजह से छुट्टी लेना पड़ा तो मजबुरन सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय रंगत पर ताला लगाना पड़ा। क्योंकी कार्यालय मे रहने के लिये कोई दुसरा कर्मचारी था ही नही।
सप्ताह के सुरुआत मे काम के दिनो पर लोगो ने जब कार्यालय को बंद देखा तो सोच मे पड़ गये के अवकाश न होने पर भी कार्यालय बंद क्यों है। जब इसके बारे मे हमने कार्यालय के एक कर्मचारी से पुछा जो कि अवकाश पर थी तो उसने बताया की कार्यालय मे वो अकेली थी, लेकिन जब उसे व्यक्तिगत कारणो के वजह से अवकाश लेना पड़ा तो कार्यालय संभालने के लिये कोई नही था , इसलिये बंद करना पड़ा।
देखा जाय तो रंगत जैसे बड़े तहसील के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय मे एक भी कर्मचारी न होने पर बंद कर देना अपने आप मे एक सवाल है।