LOADING

Type to search

BLOG HINDI NEWS PICTURES Uncategorized

भारी बरसात के कारण रंगत मे बाढ़ के हालात, देखे बाढ़ के कुछ चुनिंदा तस्वीर।

Pankaj Singh November 17, 2022
Share

दिनांक 17 नवंबर 2022, रंगत मे बिती रात भारी बरसात के कारण कुछ जगहो पर पानी  का भराव हो गया।  बरसात इतनी लंबे समय तक चला कि जो बरसात बिती रात सुरू हुआ था वो आज सवेरे लगभग 10 बजे तक बरसता रहा।  इस वजह से कितने ही जगहो पर बाढ़ स्थिती हो गया था , इसमे प्रमुख दसरथपुर गांव है।

दसरथपुर पंचायत मे आने वाले अधिकांस घरो मे पानी भर गया, बगिचो मे भी पानी का भराव था , जिससे कितने ही पौधे नश्ट हो गए।  खेतो मे भी भारी फसलो का नुकसान हुआ।

मौसम जब थोड़ा शांत हुआ तब रंगत के सहायक आयुक्त, कृषि विभाग और दसरथपुर गांव के प्रधान निरीक्षण के  लिये निकले।  जब हमने दसरथपुर के प्रधान श्रीमत रुपा हलदर से इसके बारे मे पुछा तो उन्होने बताया की , बाढ़ के कारण फसलो नुकशान तो हुआ है, और लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, रात को ही लोगो के घरो मे भारी पानी घुस गया था, जिससे वो बहुत परेसान हुए।  लेकिन जब सुबह बरसात रुका तो कुछ घंटो मे ही पानी उतरना सुरू हो गया, जिससे लोगो को थोड़ा राहत मिला।  अगर मौसम आगे दोबारा खराब हुआ तो हालात और खराब हो सकते है।

 

येहां हम कुछ फोटो साझा कर रहे है , जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की बाढ़ के कारण लोगो को कितना परेसानियों का सामना करना पड़ा और कितना नुकसान हुआ।

Man crossing bridge in flood

Man crossing bridge in flood

water in farm

water in farm

Water all around

Water all around

Crops damage due to heavy rain

Crops damage due to heavy rain

Assistant Commissioner of Rangat doing inspection of flood

Assistant Commissioner of Rangat doing inspection of flood

Pradhan of Dasrathpur village with a villager during inspection of flood

Pradhan of Dasrathpur village with a villager during inspection of flood

Huge water in-front of Angan Badi Center

Huge water in-front of Angan Badi Center

Water in village

Water in village

Huge water infront of house

Huge water infront of house

Water entered in house

Water entered in house

Full of water in betel nut farm

Full of water in betel nut farm

Flowing flood

Flowing flood

House in Flood water

House in Flood water

Village cover with flood

Village cover with flood

Flowing flood

Flowing flood

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *