दिनांक 28 सितंबर 2022 कि घटना पुरे अण्डमान और निकोबार द्वीप समुह के निवासियों को सत्के मे ला दिया। वो घटना था पोर्ट ब्लेयर मे DBRAIT के छात्र कुछ दिनो से अपने मांगो को लेकर धरना प्रदर्सन कर रहे थे। 28 सितंबर कि शाम उन छात्रो ने सड़क बाधित कर प्रदर्सन किया। तभी पोलिस बल आकर उन्हे जबरदस्ती उठाने लगे , उसके लिये उन्होने छात्रो को धक्का मारा घसिटा हर तरह के जोर लगा दिया। उसके बाद भी जब छात्र नही उठे तो उन्होने उनपर वाटर कैनन द्वारा भिसण पानी का बौछार किया तथा उन्हे छितर – बितर करने के लिये आंशु गैस का भी प्रयोग किया। जिसके कारण बहुत सारे छात्र जख्मी हो गए जिसके वजह से उन्हे अस्पताल ले जाना पड़ा।
जब ये घटना अण्डमान के लोगो को पता चला तो लोग अण्डमान प्रशासन पर भड़क उठे। जब उन्होने उस घटना का वायरल विडीयो देखा तो उनका प्रशासन पर क्रोध बढ़ता चला गया। अण्डमान के कुछ जगहो पर लोगो ने उसी दौरान DBRAIT के छात्रो के समर्थन मे तख्तियां लेकर प्रशासन के कार्यवाही पर अपना विरोध जताया।
इस घटना के बाद ये समचार आग की तरह पुरे देश मे फैल गया। लोगो का मानना है की अण्डमान मे पहली बार किसी प्रदर्सन को इस तरह से दमन किया गया। जब लोगो का अक्रोस बढ़ने लगा और प्रशासन का निंदा होने लगा तब अण्डमान प्रशासन इस मुद्दे पर अपना कदम उठाते हुए अपने बड़े प्रतिनीधी के साथ DBRAIT के छात्रो के साथ चर्चा करने पर तैयार हुए।
अगर अण्डमान के लोगो कि बात करे तो इस मुद्दे पर दिनांक 30 सितंबर 2022 को पोर्ट ब्लेयर मे एक बड़े प्रदर्सन का अयोजन होने वाला था। जब प्रशासन 6 दिन का समय मांगा तब वो प्रदर्सन को टाल दिया गया। सुत्रो से पता चला है की अगर 6 अक्टुबर तक इस समस्या का समाधान नही निकाला गया तो अण्डमान मे एक बड़े प्रदर्सन होने का आशंका है।
अगर अंतर द्वीप की बात करे तो वहां भी लोग छोटे छोटे बैठक कर DBRAIT छात्रो के समर्थन मे प्रदर्सन करने का योजना बना रहे है। रंगत छेत्र मे भी आज इस मुद्दे पर गैर राजनिती बैठक हुआ , जिसमे पोर्ट ब्लेयर के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदर्सन करने पर चर्चा हुआ।
Andaman prashasan ka DBRAIT ke chatro par daman, Kya Andaman me Logo ke awajo ka koi mulya nahi!?
Please Subscribe our Eviland Youtube Channel : https://www.youtube.com/c/Eviland5