मध्य अण्डमान के रंगत मे मनाए गए स्वतंत्रता दिवस के कुछ अंस और पल फोटो के रुप मे।
Share
आज दिनांक 15/08/2022 देश भर मे स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। रंगत मे भी बड़े हर्षो–उल्लास से और मिठाईयां बांटकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पहले सारे विभाग और विद्यालय अपने येहां ध्वजारोहण किये फिर उसके बाद मिनी स्टेडियम मे रंगत के सहायक आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
आज रंगत मे स्वतंत्रता दिवस पर एक अलग ही खुशनुमा माहोल बना हुआ था, लोग खुश और उत्साहीत थे। “हर घर तिरंगा” के अंतरगत चारो तरफ सिर्फ तिरंगा ही दिख रहा था। लोग अपने घरो मे, दफ्तरो मे और येहां तक रंगत बजार के लगभग सभी दुकानो मे तिरंगा लगाए हुए थे।
रंगत के सहायक आयुक्त आदित्य अस्थाना जी सबसे पहले सुबह 9:30 को सहायक आयुक्त कार्यालय मे दफ्तर के सभी कर्मचारियों के उपस्थिती मे ध्वजारोहण किये। उसके बाद उन्होने सभी को मिठाईयां बांटे। फिर वो मिनी स्टेडियम ध्वजारोहण के लिये चले गए।
रंगत के मिनी स्टेडियम मे करिब 10:15 को रंगत के सहायक आयुक्त आदित्य अस्थाना जी ध्वजारोहण किये , फिर वो लोगो के सामने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे अपना भासण दिए। भासण मे उन्होने अपने विभाग के उपलब्धियों के बारे मे बताया।
उनके भासण के बाद विद्यालयों के छात्रों द्वारा रंगा – रंग कार्यक्रम किया गया , फिर उन छात्रों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। उसी उपरांत के सहायक आयुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगो मे मिठाईयां बांटकर अपना खुशी जाहिर किया।