हिंदू नव वर्ष के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद रंगत द्वारा मोटर साईकल और कार रैली का आयोजन।
Share
दिनांक 02/04/2022 साझं के समय 4:30 , नव वर्ष पर्व के अवसर पर , विश्व हिंदू परिषद रंगत द्वारा मोटर साइकल और कार रैली का आयोजन रखा गया। जिसमे भारी मात्रा मे लोगो ने हिस्सा लिया। ये रैली श्री हनुमान मन्दिर रंगत से विश्व हिंदू परिषद के सचिव श्री सेंदिल कुमार , रंगत कि प्रधान श्रीमति लछमी , रंगत के पुर्व प्रधान श्री सतिश सिंह और सरस्वती शिशु मंदिर रंगत के प्रधानाध्यापक श्री राम गोपाल द्वारा झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। ये रैली श्री हनुमान मन्दिर रंगत से हवामहल होते हुए परनाशाला तक गया , उसके बाद वापस श्री हनुमान मन्दिर रंगत आया।
रैली के दौरान लोगो ने बड़े जोश और हर्सो उल्लास से ” जय श्री राम” के नारे लगाए। इस रैली मे लोगो का अदभुत जोश को देखा गया। रामपुर ग्राम के युवा प्रधान श्री बाला मुरगन अपने साथियों के साथ लोगो मे उत्साह बढाते हुए नजर आए।
आखिरी मे विश्व हिंदू परिषद रंगत के सचिव श्री सेंदिल कुमार और रंगत के पुर्व प्रधान श्री सतिश सिंह के भाषण के साथ समापन किया गया। श्री सतिश सिंह ने अपने भाषण मे हिन्दु पर्व और हिन्दु नव वर्ष के लिए जागरुकता फैलाने की बात कही। उनका कहना है कि हमारे युवा पीढ़ी पस्चिमी पर्व और सभ्यता की ओर भाग रहा है , जो कि हमारे हिंदु समाज के लिये ठिक नही है । हिन्दु सभ्यता के लिये युवा पीढ़ी को जग्रुक करना बहुत जरूरी है।
श्री सेंदिल कुमार ने कहा कि समाज मे होते हुए हिंदू नव वर्ष के प्रती जाग्रुकता फैलाना बहुत जरुरी है। हर किसी को अंग्रेजी नव वर्ष के बारे मे पता होता है लेकिन अधिकांस को हमारे हिंदू नव वर्ष के बारे मे पता नहीं होता है। इस जाग्रुकता आभियान मे आगे भी कार्य करते रहेंगे।