अंडमान का नया चमकता हुआ नेसनल हाईवे – 4 पर गड्ढे
Share
आजकल अंडमान मे NH-4 ट्रेंड चल रहा है, करण ये है कि नेसनल हाईवे का खसता हाल और उससे होने वाली जनता को परेसानियां, इस बार अंडमान की जनता भी कमर कस लिये है कि वो हर कमियां को उजागर करके रहेंगे, जनता सोसल नेट्वर्क साईट पर विडीओ और फोटो सेयर करके हर चीज को उजागर कर रहे है ।
अंडमान मे जो हाईवे का निरमान कार्य चल रहा है, अंडमान के निवासी उससे भी संतूस्ट नही है, कारण ये है कि जैसे जैसे सड़क का निरमान हो रहा है उतना ही रफतार से वो सड़क खराब भी होता जा रहा है। जो कि खराब नीरमान प्रक्रीया का सबूत है, हम ये नही जानते कि इन सबका जिम्मेदार कौन है, लेकिन हम ये जरुर दिखा सकते है कि बनाई जा रही सड़क के हालात कैसे है।
निचे दी हुयी विडीयो को देखे , विडीयो को लाईक और सेयर करे, क्रिपया करके हमारे वेबसाइट और युटयूब चैनल को सब्सक्राईब करना ना भुले।
Please Subscribe our YouTube Chanel : https://www.youtube.com/channel/UCzSW4yBD9EWaUvVnuPuhFYA